India US Relation: ‘खत्म हो गए रिश्ते', ट्रंप - PM मोदी को लेकर US के पूर्व NSA ने किया बड़ा दावा

- अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड वॉर को लेकर तनाव
- US के पूर्व NSA ने किया बड़ा दावा
- पीएम मोदी और ट्रंप के रिश्तों के खत्म होने की कही बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्ते को लेकर गुरुवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध थे, लेकिन अब वह खत्म हो गए हैं। इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने चेतावनी भी दी कि ट्रंप के साथ घनिष्ठ संबंध विश्व नेताओं को सबसे बुरे दौर से नहीं बचा पाएंगे।
जॉन बोल्ट ने ट्रंप-मोदी के रिश्तों को लेकर दिया बयान
बता दें, बोल्टन का यह बयान भारत-अमेरिका संबंधों में पिछले दो दशकों के संभवतः सबसे खराब दौर की पृष्ठभूमि में आई है, जिसमें ट्रंप की टैरिफ नीति और उनके प्रशासन की ओर से भारत की लगातार आलोचना के कारण तनाव और बढ़ गया है।
उन्होंने हाल में ब्रिटिश मीडिया पोर्टल LBC को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि ट्रंप अंतरराष्ट्रीय संबंधों को नेताओं के साथ अपने निजी संबंधों के चश्मे से देखते हैं। इसलिए अगर उनके (रूस के राष्ट्रपति) व्लादिमीर पुतिन के साथ अच्छे संबंध हैं, तो अमेरिका का रूस के साथ भी अच्छा संबंध होता। जाहिर है, ऐसा नहीं है।'
ट्रंप के मुखर आलोचक के रूप में जाने जाते हैं जॉन बोल्टन
बोल्टन ट्रंप के पहले कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) रह चुके हैं। लेकिन अब वह ट्रंप के मुखर आलोचक हैं। बोल्टन ने कहा, 'ट्रंप के मोदी के साथ व्यक्तिगत रूप से बहुत अच्छे संबंध थे। मुझे लगता है कि अब वह रिश्ता खत्म हो गया है और यह सभी के लिए एक सबक है। उदाहरण के लिए, (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री) कीर स्टार्मर के लिए कि एक अच्छा व्यक्तिगत संबंध कभी-कभी मददगार हो सकता है, लेकिन यह आपको सबसे बुरे हालात से नहीं बचाएगा।'
मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 17 से 19 सितंबर, 2025 तक ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे। वहीं, LBC के साथ अपने इंटरव्यू के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, बोल्टन ने कहा, ‘व्हाइट हाउस ने अमेरिका-भारत संबंधों को दशकों पीछे धकेल दिया है, जिससे मोदी रूस और चीन के करीब आ गए हैं। चीन ने खुद को अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप के विकल्प के रूप में पेश किया है।'
Created On :   5 Sept 2025 12:48 AM IST