चीन: पकिस्तान के गधों की कीमत में काफी उछाल, भारी तादाद में खरीद रहा है ड्रैगन

पकिस्तान के गधों की कीमत में काफी उछाल, भारी तादाद में खरीद रहा है ड्रैगन
  • पाकिस्तान के गधों का सबसे बड़ा खरीददार है चीन
  • एक गधे की कीमत दो से तीन लाख
  • बढ़ती जा रही है गधों की कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बदहाल होने के बाद भी वहां गधों की कीमत में बढ़ा इजाफा हुआ है। क्योंकि चीन में गधों की खरीददारी लगातार बढ़ रही है यानि चीन पाकिस्तान से भारी तादाद में गधे खरीद रहा है। पाकिस्तान में आसमान छू रही महंगाई के बीच गधों की बढ़ती कीमत और खरीददारी एक तरह से राहत भरी सांस है। अब सवाल ये उठता है कि आखिरकार चीन इतने गधों का करता क्या है, क्यों वह इतने गधे पाकिस्तान से खरीद रहा है। जिसकी वजह से गधों को बेचकर पाकिस्तान खूब कमाई कर रहा है।

आपको बता दें पाकिस्तान गधों से चीन में एक पारंपरिक दवा बनाई जाती है, जिसे एजियाओ कहा जाता है। इस दवा को बनाने में गधे की स्कीन का इस्तेमाल होता है। चीन में गधों की खाल सिर्फ दवा नहीं बनाई जाती है, बल्कि वहां के लोग इसका मांस भी खान पसंद करते हैं। चीन के हेबेई प्रांत में गधे के मांस से बने बर्गर काफी लोकप्रिय हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हर साल पाकिस्तान गधों के निर्यात से करीब 100 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की कमाई कर रहा है। लेकिन गधों की बढ़ती कीमतों ने पड़ोसी मुल्क में उन गरीबों की हालत खराब कर दी है, जिनकी आजीविका गधों पर निर्भर है। आपको बता दें हाल ही के सालों में पाकिस्तान गधों के निर्यात से काफी कमाई कर रहा है। पाकिस्तानी गधों का चीन सबसे बड़ा खरीददार है। माना जाता है कि ये दवा ब्लड फ्लो, स्कीन की सुंदरता, और इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाती है। वैज्ञानिक तौर पर इन दावों का कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन चीन में इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। जबकि पहले एक पाकिस्तान गधे की कीमत पचास हजार रूपए के आसपास थी। एक तरह से पाकिस्तान का गधा पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा साबित हुआ है।

Created On :   3 Sept 2025 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story