US School Shooting: अमेरिका के स्कूल में फायरिंग, तीन की मौत, 20 घायल, पुलिस ने हमलावर को किया ढेर

अमेरिका के स्कूल में फायरिंग, तीन की मौत, 20 घायल, पुलिस ने हमलावर को किया ढेर
  • अमेरिका के मिनेसोटा स्थित स्कूल में हुई फायरिंग
  • हमलावर को पुलिस ने मार गिराया
  • पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के मिनेसोटा में बुधवार को एक स्कूल में फायरिंग हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 लोग घायल हो गए। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, पुलिस ने हमलावर को ढेर कर दिया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हमलावर में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

पुलिस ने मीडिया को बताया कि हमला कर वाले शख्स ने हमले को अंजाम देने के लिए सेमी-ऑटोमैटिक हथियार का यूज किया है। घटना उस समय हुई जब स्कूल में प्रेयर चल रही थी।

घटना के बारे में मिनेसोटा की सीनेटर टीना स्मिथ ने एक्स पर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, मैं और मेरी टीम इस घटना पर नजर रख रहे हैं। पुलिस ने तेजी से काम किया, इसके लिए मैं आभारी हूं। स्कूल का पहला हफ्ता है, बच्चों को डर में नहीं जीना चाहिए। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ पर लिखा कि उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिल गई है। FBI को तुरंत एक्शन लेने के आदेश दे दिये गए हैं। व्हाइट हाउस हालात पर नजर रखे हुए है।

होमलैंड सिक्योरिटी की सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि वह हालात पर नजर जमाए हुए हैं। दूसरी एजेंसियों से भी उनकी बात चल रही है। उन्होंने बताया कि लोगों से इलाके से दूर रहने को कहा गया है जिससे कि पुलिस और इमरजेंसी टीमें आसानी से घायलों की सहायता कर सकें। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। वहीं फायरिंग के बाद स्कूली बच्चों और उनके परिजन दहशत में हैं।

बता दें कि मिनेसोटा के जिस कैथोलिक स्कूल में फायरिंग की गई है वह प्रीस्कूल से लेकर आठवीं क्लास तक है। स्कूल की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए आज के कैलेंडर के मुताबिक, स्टूडेंट्स को लोकल समय के मुताबिक सुबह 8:15 बजे सामूहिक प्रार्थना में शामिल होना था।

Created On :   27 Aug 2025 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story