जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमला: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर की बात , आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की

- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ
- वैश्विक नेताओं ने हमले की निंदा की
- ट्रंप बोले- कश्मीर से आई विचलित करने वाली खबर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। ट्रंप ने कहा आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए अमेरिका भारत के साथ। आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में अमेरिका के समर्थन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद दिया। सरकार के सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस कायरतापूर्ण और जघन्य आतंकवादी हमले के अपराधियों और आतंक के समर्थकों को दंडित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय निवासी हैं। हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारतीय यात्रा पर हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने पहलगाम के बायसरन में हुए आतंकी हमले की निंदा भी की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस जघन्य कृत्य के दोषियों को दंडित करने की कार्रवाई में भारत को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि अमेरिका इस कठिन समय में भारत के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता करने को भी तैयार है।
आतंकी हमले की कई वैश्विक नेताओं ने निंदा की। रूसी राष्ट्रपति ट्रंप, इतालवी प्रधानमंत्री मेलोनी और सऊदी अरब ने भी आतंकी वारदात की निंदा करते हुए भारत को समर्थन देने की बात कही है। जर्मनी, श्रीलंका और इजराइल ने भी आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत के प्रति समर्थन व्यक्त किया है।
ट्रंप ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पोस्ट की। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं। हमले की निंदा करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग ने भी एक बयान जारी किया।
आपको बता दें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट मिनी स्विटरलैंड नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। मृतकों में अधिकतर पर्यटक हैं। मिली जानकारी के अनुसार 26 मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय निवासी शामिल है।
Created On :   23 April 2025 9:22 AM IST