कनाडा में नदी किनारे मिला लापता भारतीय छात्र का शव
द ब्रैंडन सन ने बताया कि युवक वीडियो सर्विलांस में ग्रे कलर की होंडा सिविक से घर से बाहर जाता दिख रहा है। बता दें कि जिस दिन युवक लापता हुआ था। उसी शाम पुलिस को वाहन स्थानीय होम डिपो की पाकिर्ंग में मिला था। एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि उन्होंने विश्व पटेल को रिवरबैंक डिस्कवरी सेंटर मैदान की ओर जाते हुए देखा था। बचाव अभियान के चलते 17 जून को पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह रिवरबैंक क्षेत्र में न जाएं।
जानकारी के मुताबिक 18 जून की शाम परिवार वालों को एसिनिबोइन नदी और राजमार्ग 110 पुल के पास से युवक के कपड़े मिले। सूचना पाकर आपातकालीन सेवा कर्मियो ने युवक का शव बरामद किया। एक बयान में कहा गया है कि मामले की तफतीश पूरी न होने तक मेडिकल परीक्षक कार्यालय अपनी जांच जारी रखेगा। एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि गुजरात के रहने वाले पटेल पिछले कुछ वर्षों से एक अंतरराष्ट्रीय छात्र के रूप में एसिनिबोइन कम्युनिटी कॉलेज में थे। बता दें कि इससे पहले कनाडा में यॉर्क विश्वविद्यालय में एमबीए कर रहे गुजरात के 26 वर्षीय हर्ष पटेल का शव टोरंटो की एक नदी से निकाला गया था। शव मिलने से चार दिन पहले ही हर्ष लापता हुआ था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Jun 2023 4:49 PM IST