Canada US Trade Deal: अमरिकी सामानों से कनाडा हटाएगा टैरिफ, ट्रंप से चर्चा के बाद पीएम कार्नी का बड़ा ऐलान

अमरिकी सामानों से कनाडा हटाएगा टैरिफ, ट्रंप से चर्चा के बाद पीएम कार्नी का बड़ा ऐलान
  • कनाडाई पीएम अमेरिकी सामानों से हटाएगा टैरिफ
  • अमेरिका अन्य देशों पर इस वजह से लगा रहा भारी टैरिफ
  • दोनों देश के बीच व्यापक ट्रेड डील पर हुई चर्चा

डिजिटल डेस्क, ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने बड़ी घोषणा की है। अमेरिकी नियार्त पर लगाए गए जवाबी टैरिफ को हटाने के बात कही है। उन्होंने यह फैसला अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) के तहत लिया गया है। इसके लिए दोनों देशों के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। ये जानकारी उन्होंने मीडिया चर्चा के दौरान दी है।

1 सिंतबर से टैरिफ होगा समाप्त

कनाडाई प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बात की थी। इसके एक दिन बाद उन्होंने पत्रकारों से बता करते हुए कहा कि USMCA समझौते के तहत कनाडा एक सितंबर 2025 से अमेरिका से आने वाले सामानों पर लगाए गए टैरिफ को समाप्त करने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है कि दोनों देश एक व्यापक ट्रेड डील गहराई से चर्चा की जा रही है।

दोनों देशों के बीच डील हुई पूरी

मार्क कार्नी ने कहा, "कनाडा ने इस वक्त अमेरिका के साथ सबसे बेहतर ट्रेड डील किया है और यह डील पूर्व में हो चुके सभी व्यापारिक समझौतों से न सिर्फ अलग है, बल्कि यह दुनिया के किसी भी अन्य देश के साथ अमेरिका के हुए समझौते से बेहतर भी है।"

कनाडा पीएम ने कहा, "कनाडा और अमेरिका ने भारी मात्रा में अपने सामानों के आदान-प्रदान के लिए मुक्त व्यापार समझौते (FTA/Free Trade Agreement) को फिर से लागू कर दिया है। हम अमेरिका के साथ सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए पूरे जोर पर काम कर रहे हैं। ऐसे में कनाडा स्टील, एलुमिनियम और ऑटोमोबाइल्स पर सभी जवाबी टैरिफ को हटा लेगा।"

अमेरिका क्यों लगा रहा भारी टैरिफ?

कनाडाई पीएम ने कहा कि दोनों देशों के बीच हुए अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा (USMCA) समझौते से लाभ होगा। हालांकि, इस समझौते की समीक्षा अलगे साल यानी 2026 में होगी। उन्होंने अमेरिकी टैरिफ को लेकर कहा कि अमेरिका दुनिया के अन्य देशों के बाजारों तक पहुंच बनाने के लिए भारी टैरिफ लगाया है।

Created On :   23 Aug 2025 2:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story