Donald Trump Threat: खतरे में ट्रंप की जान..! खामेनेई के करीबी ने दी खुलेआम धमकी, कहा - 'वो अपने घर में भी सुरक्षित नहीं'

- ट्रंप को मिली जान से मारने की धमकी
- खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार जवाद लारीजानी का बड़ा बयान
- ईरान सरकार ने बयान से बनाई दूरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार जवाद लारीजानी ने दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि जब ट्रंप अपने घर 'मार-ए-लागो' में धूप सेंक रहे हों, उसी समय उन्हें गोली लग जाए।
ईरान की स्थानीय मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब वह पेट के बल धूप में लेटते हों, तब एक छोटा सा ड्रोन उन पर हमला कर सकता है. ये बहुत ही आसान है।' बता दें कि लारीजानी को अयातुल्ला खामेनेई का करीबी माना जाता है।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब खामेनेई का अपमान करने वालों और जिनसे उन्हें जान का खतरा है, उनके खिलाफ फंड एकत्रित करने के लिए 'ब्लड पैक्ट' नाम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया गया है। वेबसाइट ने दावा किया है कि अब तक इस फंड में 27 मिलियन डॉलर से अधिक की राशि आ चुकी है। इस राशि को 100 मिलियन डॉलर तक पहुंचाने का टारगेट रखा गया है। वेबसाइट पर पब्लिश बयान में कहा गया है, 'हम उन लोगों को इनाम देंगे जो अल्लाह के दुश्मनों और खामेनेई की जान को खतरे में डालने वालों को न्याय दिलाएंगे।'
इस फंड की पुष्टि ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स से जुड़ी एक एजेंसी ने की है। एजेंसी की खबर में धार्मिक संगठनों से पश्चिमी देशों के दूतावासों के सामने प्रदर्शन करने की अपील भी की गई है। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर 'मोहेरेबेह' जैसे इस्लामी कानूनों को लागू होने चाहिए। बता दें कि ईरान में 'मोहेरेबेह' का मतलब 'अल्लाह के खिलाफ युद्ध' है जो कि एक गंभीर अपराध माना गया है जिसकी सजा मौत है।
ईरान सरकार ने दावा किया खारिज
इस मामले पर अमेरिकी पत्रकार टकर कार्लसन ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से बात की। इस बातचीत में ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि यह फतवा न ही सरकार की तरफ से जारी हुआ है और न ही खामेनेई की ओर से। वहीं खामेनेई के अंडर में चलने वाले न्यूज पेपर काहयान ने राष्ट्रपति के इस बयान को खारिज किया है। अखबार में लिखा, 'यह कोई अकादमिक राय नहीं, बल्कि धर्म की रक्षा का धार्मिक आदेश है।' इस साथ ही अखबार ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में किसी ने ऐसी ‘चिंगारी’ भड़काई, तो उसका अंजाम खतरनाक होगा। लेख के अंत में लिखा गया – 'इस्लामिक रिपब्लिक इजरायल को खून में डुबो देगी।'
Created On :   9 July 2025 10:46 PM IST