ईरान के दक्षिण क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा: बस पलटने से 21 लोगों की हुई मौत, 34 से ज्यादा घायल

- 34 से ज्यादा घायल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के दक्षिणी क्षेत्र में शनिवार को बस पलटने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 21लोगों की मौत हो गई है। ईरान के सरकारी मीडिया ने एक आधिकारिक बयान जारी करके पुष्टि की है।
आपातकालीन सेवा के प्रमुख ने की पुष्टि
इस संबंध में कावर अस्पताल के निदेशक मोहसिन अफरासियाबी ने सरकारी टीवी चैनल से चर्चा करते हुए बताया, "यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि दुर्घटना में अब तक 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।"
वहीं, फार्स प्रांत की आपातकालीन सेवा के प्रमुख मसूद आबेद ने बताया कि यह हादसा राजधानी शिराज के दक्षिणी क्षेत्र में हुआ है। इस दौरान मृतकों के अलावा 34 अन्य लोग घायल हुए हैं। मसूद आबेद ने कहा, "दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य अभी भी जारी है। मामले की पूरी जांच के बाद ही आखिरी आंकड़ा और दुर्घटना के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।" इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि यह हादसा शनिवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11:05 बजे हुआ। सड़क हादसे में बस के पलटने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया था।
तेहरान से एक हजार किलोमीटर दूर हुआ हादसा
उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 1,000 किलोमीटर (600 मील) दूर कावर नाम के एक शहर के पास हुई है। हालांकि, फिलहाल इस हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन स्थानीय अधिकारी जल्द ही इस बारे में जानकारी साझा करेंगे।
ईरान में हर साल होते हैं 17,000 सड़क हादसे
बता दें, ईरान में हर साल लगभग 17,000 लोग सड़क हादसों का शिकार होते हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना होने वाले देशों की गिनती ईरान का नाम शामिल है। हालांकि, अमूमन इन सड़क दुर्घटनाओं के पीछे सुरक्षा मानकों की अनदेखी, पुराने वाहनों का उपयोग और आपातकालीन सेवाओं की कमी को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
Created On :   20 July 2025 12:37 AM IST