स्मार्ट फोन से दूरी: ईरान ने सैन्य अधिकारियों को मोबाइल फोन नहीं रखने के दिए निर्देश

- ईरान में मोसाद के मजबूत असेट्स का फैला है जाल
- शर्त के साथ ईरान को लास्ट चांस दे सकते हैं ट्रंप
- ईरान के नए चीफ ऑफ स्टाफ की इजराइली हमलों में मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान ने अपने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को स्मार्ट फोन नहीं रखने को कहा गया है। ईरान की इस सलाह के पीछे मोसाद का एक दावा बताया जा रहा है। क्योंकि मोसाद ने कहा उनके असेट्स ईरान में इतनी मजबूती से जड़ जमा चुके हैं कि तमाम कोशिशों के बाद भी उनके बिना नहीं रहा जा सकता। इज़राइल के ट्रैक करने के डर से ईरान ने अपने अधिकारियों को सेलफोन या स्मार्ट फोन से दूरी बनाने को कहा है। क्योंकि ईरान के एक के बाद एक अधिकारी इजराइली हमलों में मारे जा रहे है।
यरुशलम पोस्ट के अनुसार, अली शादेमानी मौजूदा समय में ईरान के चीफ ऑफर स्टाफ और सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर थे। इजराइली मीडिया की खबरों में बताया गया है कि मोसाद और आईडीएफ पिछले शुक्रवार को युद्ध शुरू करने से पहले से शीर्ष ईरानी कमांडरों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अन्य दूसरे तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं।
आईडीएफ ने आज मंगलवार को ईरानी खतम अल-अनबिया मुख्यालय के कमांडर मेजर जनरल अली शादेमानी को मार गिराया। चार दिन पहले ही उन्होंने इजराइली मिसाइल हमलों में मारे गए पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ गुलाम अली राशिद का स्थान लिया था। आईडीएफ ने शादेमानी को ईरानी सर्वोच्च नेता अली खामेनेई का सबसे खास आदमी बताया।
Created On : 17 Jun 2025 4:54 PM IST