Israel's Attack: खाने का इंतजार कर रहे लोगों पर बरसाई गोलियां, इजरायली हमले में 67 फिलिस्तीनियों ने गंवाई जान

खाने का इंतजार कर रहे लोगों पर बरसाई गोलियां, इजरायली हमले में 67 फिलिस्तीनियों ने गंवाई जान
इजरायल ने की गोलीबारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा में हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। एक तरफ कतर में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम वार्ता चल रही है तो दूसरी ओर इजरायल ने गाजा में बड़ा हमला किया। खाने की कतार में खड़े लोगों पर फायरिंग की गई जिसमें 67 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। वहीं, इजरायल का दावा है कि मृतकों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है।

आपको बता दें, संयुक्त राष्ट्र और गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया गाजा में भुखमरी बढ़ती जा रही है। अब तक कुपोषण के चलते 71 बच्चों ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं, 60,000 बच्चे कुपोषण के लक्षणों से जूझ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 18 लोगों की भूख से तड़प-तड़प कर मर गए।

इजरायल का बड़ा हमला

इजरायल ने हमला तब किया जब लोग संयुक्त राष्ट्र की राहत सामग्री प्राप्त करने के लिए लाइन में खड़े हो कर इंतजार कर रहे थे। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस गोलीबारी की पुष्टि की। साथ ही यह भी बताया कि मृतकों में बच्चे और मलिलाएं भी शामिल हैं।

इजरायल का दावा

इजरायल की सेना ने कहा कि उनके सैनिकों ने रविवार (20 जुलाई) को उत्तरी गाजा में हजारों लोगों पर फायर किया ताकि उन्हें चेतावनी दी जा सके। जिससे 'तत्काल खतरे' को दूर किया जा सके। सेना ने यह भी दावा किया कि मृतकों के आंकड़े ज्यादा बताए जा रहे हैं। हमने जानबूझकर मानवीय सहायता ट्रकों को निशाना नहीं बनाया है।

जंग में अब तक कितने फिलिस्तीनियों की मौत?

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक इस जंग में 58 हजार से भी अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा लाखों नागरिक विस्थापित हुए हैं।

Created On :   21 July 2025 8:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story