Israel attack Yemen: इजरायल ने यमन में किया जबदस्त हवाई हमला, भयंकर तेज सुनाई दी धमाके की आवाज, दहले लोगों के घर

- इजरायल ने सना में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को बनाया निशाना
- सना के साबिक चौक के पास से धुएं का दिखा गुबार
- हमले से पूरे शहर में जबदस्त धमाके की सुनाई दी आवाज
डिजिटल डेस्क, सना। इजरायल ने यमन में रविवार को जबरदस्त एयर स्ट्राइक्स की। ये हमला राजधानी सना में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के हवाई हमलों के जवाब में किया है। इस हमले की गुंज रिहायशी इलाकों तक सुनाई दी। हूती मीडिया कार्यालय ने दावा किया है कि इजरायल ने कई इलाकों को निशाना बनाया गया, इनमें हेज्याज बिजली संयंत्र और एक गैस स्टेशन शामिल है। हालांकि, इस हमले की इजरायल ने पुष्टि नहीं की है।
स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले में दो नागरिकों की जान चली गई है जबकि पांच से ज्यादा बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राष्ट्रपति भवन के पास हुआ हमला
राजधानी सना के लोगों ने बताया कि इस हमले से पूरे शहर में जबदस्त धमाके की आवाज सुनाई दी। उन्होंने आगे बताया कि ये हमला राष्ट्रपति भवन और एक बंद सैन्य अकादमी के नजदीक हुआ है। राजधानी के साबिक चौक के पास से धुएं का गुबार उठते हुए दिखाई दिया।
सना के एक निवासी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि धमाके की आवाज बहुत तेज थी. जिसे दूर से भी सुना जा सकता था। वहीं, एक अन्य रहवासी ने हमले के बारे में बताया कि इस वजह से घर हिल गया था और खिड़कियां टूट कर निचे गिर गई थी।
लाल सागर से बढ़ा तनाव
गौरतलब है कि पिछले दो सालों पहले फिलिस्तीनियों के साथ संघर्ष बढ़ने लगा तो लाल सागर में इजरायल को हूती विद्रोहियों ने भारी व्यापारिक नुकसान पहुंचाने लगे। इजरायल के जहाजों पर उन्होंने लगातार ड्रोन और मिसाइलों से हमले करते आ रहे हैं। नवंबर 2023 से दिसंबर 2024 के बीच हूती ने 100 से ज्यादा जहाजों पर हमले किए हैं। इसकी वजह से इजरायल को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।
Created On :   24 Aug 2025 9:41 PM IST