Israel Qatar War on Pakistan: पाकिस्तान ने कतर में हुए हमले की आलोचना, कहा- मुस्लिम देश इजरायल को सिखाए सबक

पाकिस्तान ने कतर में हुए हमले की आलोचना, कहा- मुस्लिम देश इजरायल को सिखाए सबक
  • भारत पाकिस्तान के बीच हुआ हालिया संघर्ष
  • पाकिस्तान ने भारत को बताया उससे पांच गुना ताकतवर देश
  • मुस्लिम देश अपनी ताकत का इस्तेमाल कर दुष्ट देश को सिखाए सबक

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। कतर की राजधानी दोहा में हाल ही में इजरायल ने जोरदार हमला किया था। इसे लेकर पाकिस्तान ने मुस्लिम देशों को उकसाने का काम किया है। वहीं, इजरायल की अलोचना की है। इसके साथ ही उसने भारत के खिलाफ भी जहर उगला है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने ये बयान दिया है। उन्होंने मुस्लिम देशों से कहा कि वे अपनी आर्थिक ताकत का उपयोग करके क्रुर देश इजरायल को सबक सिखाए। इसके साथ ही कहा कि तेल अवीव भी किसी तरह की नरमी नहीं दिखाए, उसके लिए ये बिल्कुल गलत नीति है।

पाकिस्तान ने इजरायल पर की ये टिप्पणी

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का कहना है, "मुस्लिम देशों के लिए अब समय आ गया है कि वे दुष्ट देश इजरायल के खिलाफ एकजुट हो जाएं। जिसका मुख्य उद्देश्य पूरी तरह से मुस्लिम दुनिया को निशाना बनाना है और जो भी उनकी आर्थिक ताकत है, उसे बेअसर करना है और ऐसा सोचना कि इजरायल के लिए नरम रुख रखने से आप सुरक्षित रहेंगे, तो यह बस एक बेवकूफी होगी।"

पांच गुना मजबूत देश को हराया

उन्होंने इजरायल की आलोचना करते हुए भारत के खिलाफ भी जहर उगल दिया है। आसिफ ने मई महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई संघर्ष का जिक्र किया और कहा कि पाकिस्तान इसमें पूरी तरह से सफल हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि इस्लामाबाद ने अपनी मजबूत सरकार और सैन्य ताकत के बलबूते पर अपने से पांच गुना बड़े देश (भारत) का सामना किया है।

ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा, "पाकिस्तान आर्थिक रूप से एक कमजोर देश होते हुए भी मजबूत सरकार और ताकतवर और पेशेवर सशस्त्र बलों के साथ भारत जैसे पांच गुना बड़े देश से भिड़ गया और उसे सबक भी सिखाया।" उन्होंने आगे बताया, "आपकी सुरक्षा के लिए कोई गारंटी नहीं देता है। हां, बाहरी मदद जरूर मायने रखती है, लेकिन असल में कभी न हारने का सामर्थ्य अपने अंदर से आता है।"

Created On :   11 Sept 2025 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story