'9 मई को हुई हिंसा तख्तापलट और गृहयुद्ध...' पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री काकर का बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में इसी साल 9 मई को हिंसा हुई थी। जिसे लेकर अब पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर का एक बयान सामने आया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों द्वारा नौ मई को की गई हिंसा को मुल्क में तख्तापलट और गृहयुद्ध करने जैसा बताया। हालांकि, कार्यवाहक प्रधानमंत्री काकर ने इस बात से इनकार किया कि हिंसा करने वाले आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होने के पीछे बदला लेना मकसद नहीं है। गौरतलब है कि अर्धसैनिक बल रेंजर्स द्वारा इमरान खान की गिरफ्तारी किए जाने के बाद 9 मई को रावलपिंडी में सेना मुख्यालय समेत अन्य सैन्य प्रतिष्ठानों और सरकारी इमारतों पर हमला कर दिया था।
काकर ने कही ये बातें
रविवार को काकर ने स्थानीय मीडिया जियो न्यूज को एक साक्षात्कार दिया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि मुल्क में 9 मई को हुई आगजनी और गुंडागर्दी को पूरी दुनिया ने देखा। साथ ही, दुनिया भर के अखबारों ने इस घटना की रिपोर्टिग की। जिसके चलते पाकिस्तान की छवि दुनिया में और ज्यादा खराब हुई है। उन्होंने इस पूरे घटना को छल बताया। काकर ने आगे कहा कि उस दिन हुई हिंसा तख्तापलट और गृहयुद्ध जैसा था। इसके अलावा उस दिन उपद्रवियों के निशाने पर सेना में सेवारत सेना प्रमुख और उनकी टीम थी। काकर ने बताया कि पाक सरकार उस दौरान यह माहौल सेट नहीं करना चाहती थी कि नौ मई की हिंसा के आरोपियों से बदला लेने के तौर एक्शन लिया जा रहा है।
काकर ने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि कानून को उल्लंघन करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो हमें (सरकार) इस मामले में एक पक्ष के रूप में देखा जाएगा। कार्यवाहक पीएम ने आगे कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को यह अधिकार नहीं है कि वह दूसरों पर पत्थर फेंके, उसके साथ दुर्व्यवहार करें या फिर किसी के घर को जला दें। बता दें कि, हिंसा के बाद इमरान खान के सैकड़ों समर्थकों को कथित तौर पर गिरफ्तार किया गया था।
Created On :   3 Sept 2023 10:37 PM IST