नेपाल में बवाल, ओली का तख्तापलट: नेपाली मीडिया आउटलेट कांतिपुर मीडिया समूह के मुख्यालय में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग

- नेपाली सेना गलियों से लेकर जगह जगह गश्त कर रही है
- भारी विरोध के बाद नेपाल में लगा कर्फ्यू
- भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में कर्फ्यू लगा हुआ है। नेपाली सेना गलियों से लेकर जगह जगह गश्त कर रही है। विरोध प्रदर्शनकारी नेपाल की कोली सरकार को करप्शन गैंग की सरकार बता रहे है। बढ़ती रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के चलते युवाओं में सरकार के प्रति आक्रोश था, जो पहले सोशल मीडिया पर था। विरोध और आलोचना से बचने के लिए ओली सरकार ने 4 सितंबर को सोशल मीडिया के 24 प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया, जिससे युवाओं में और अधिक आक्रोश बढ़ गया, जो सोशल मीडिया से सड़क पर हिंसक, आगजनी के रूप में देखने को मिला। सड़क से जारी हुई हिंसा संसद तक पहुंची। प्रदर्शनाकरियों ने संसद भवन समेत कई सरकारी बिल्डिंगों में आग लगाई। बढ़ते बवाल को देखते हुए पीएम ओली ने इस्तीफा दे दिया।
नेपाली मीडिया आउटलेट कांतिपुर मीडिया समूह का मुख्यालय से धुएं उठ रहा है, जिसे कल काठमांडू में विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद आग लगा दी गई थी। कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कल इस्तीफा दे दिया।
#WATCH नेपाल: नेपाली मीडिया आउटलेट कांतिपुर मीडिया समूह का मुख्यालय से धुएं उठ रहा है, जिसे कल काठमांडू में विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद आग लगा दी गई थी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2025
कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कल इस्तीफा दे दिया। pic.twitter.com/BIWDBuLkrb
नेपाल की राजधानी काठमांडू में नेपाली सेना गश्त कर रही है, जहां पिछले दो दिनों से हिंसा जारी है और विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था। कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कल इस्तीफा दे दिया। शासन प्रमुखों लेकर सरकार के कई मंत्रियों के घरों को आग के हवाले कर दिया गया।
#WATCH नेपाल की राजधानी काठमांडू में नेपाली सेना गश्त कर रही है, जहां पिछले दो दिनों से हिंसा जारी है और विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2025
कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कल इस्तीफा दे दिया। pic.twitter.com/T52TPB1mHw
8 सितंबर को संसद भवन में हिंसा के बाद आग लगा दी गई, भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए।
Created On :   10 Sept 2025 12:37 PM IST