Nepal Violence: पीएम मोदी ने नेपाल हिंसा-प्रदर्शन को लेकर बुलाई कैबिनेट बैठक, नेपाली नागरिकों को दिया यह संदेश

पीएम मोदी ने नेपाल हिंसा-प्रदर्शन को लेकर बुलाई कैबिनेट बैठक, नेपाली नागरिकों को दिया यह संदेश
  • नेपाल में हिंसा प्रदर्शन ने लिया विकराल रूप
  • पीएम मोदी ने कैबिनेट की बुलाई मीटिंग
  • पीएम मोदी ने नेपाल के भाई-बहनों से की अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में सोशल मीडिया बैन मामले में प्रदर्शन ने विकराल रूप ले लिया है। इसपर भारत की ने प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाली भाषा में वहां के नागरिकों को अहम संदेश दिया है। ये उनका बयान हिमालचल प्रदेश और पंजाब से लौटने के बाद आया है। वहां से पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की मीटिंग में भाग लिया। इस दौरान नेपाल मुद्दे पर भी चर्चा हुई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी है।

नेपाल प्रदर्शन पर क्या बोले?

पीएम मोदी ने नेपाली भाषा में कहा, "आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब के दौरे से लौटने के बाद कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। नेपाल में हुई हिंसा हृदयविदारक है। यह जानकर बहुत पीड़ा हुई कि इसमें अनेक युवाओं की जान गई है। नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं नेपाल के अपने सभी भाई-बहनों से विनम्र अपील करता हूं कि वे शांति-व्यवस्था बनाए रखें।"

सुरक्षित स्थान पर पहुंचे पीएम केपी ओली

नेपाल में सोमवार से हिंसक प्रदर्शन जारी है। वहां पर सरकारी आवास जलाए जा रहे हैं। संसद भवन समेत कई सरकारी इमारते जलाई गई हैं। इस बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद वे सेना के एक हेलिकॉप्टर से सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए हैं। देश की राजधानी काठमांडू और आसपास के क्षेत्रों में झड़पें और आगजनी की घटनाएं हुई, इसकी वजह से अब तक 22 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली है, जबकि 400 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।

देश में नई सरकार बनाने की कवायद हुई शुरू

पीएम ओली का इस्तीफा और प्रदर्शन के बीच नेपाल में नई सरकार बनाने की जानकारी सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि रबी लामिछाने, बालेन शाह, सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल और प्रदर्शनकारियों के नेता के बीच सरकार बनाने की बातचीत चल रही है। इस सरकार का नेतृत्व सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश सुशीला कार्की कर सकती है। यानी उन्हें अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने की तैयारी हो रही है। बता दें कि सुशीला कार्की नेपाल सुप्रीम कोर्ट में पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनी थी।

Created On :   10 Sept 2025 12:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story