- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- 1 killed, 1 injured in shooting in Seattle
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएटल में गोलीबारी में 1 की मौत, 1 घायल

हाईलाइट
- सीएटल में गोलीबारी में 1 की मौत, 1 घायल
सैन फ्रांसिस्को, 21 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के सीएटल में कैपिटल हिल प्रोटेस्ट जोन में शनिवार की सुबह हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। वहां के पुलिस विभाग ने इस बात की जानकारी दी है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने सीएटल की पुलिस के हवाले से बताया, हार्बरव्यू मेडिकल सेंटर में एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है, जबकि दूसरे की हालत बेहद नाजुक है और उसका उपचार किया जा रहा है। पीड़ितों की पहचान अब तक नहीं की गई है।
पुलिस किसी भी तरह का कोई सुराग पाने के लिए पब्लिक सोर्स वीडियो और बॉडी कैमरे की जांच कर रही है। पुलिस ने अपने एक बयान में कहा, भाग खड़े हुए संदिग्ध या संदिंग्धों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। इस वक्त कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
यह घटना शनिवार की सुबह टेंथ एवेन्यू और ईस्ट पाइन स्ट्रीट पर हुई।
पुलिस ने कहा, 20 जून को तड़के ढाई बजे ईस्ट प्रेसेंट के अधिकारियों ने कैल एंडरसन पार्क में हुई गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई की। इस इलाके को कैपिटल हिल ऑगेर्नाइज्ड प्रोटेस्ट के नाम से जाना जाता है।
पुलिस के मुताबिक, परिस्थितियों के चलते उत्पन्न हुई चुनौतियों के बावजूद भी जासूसी विभाग के होमिसाइड सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मक्का की मस्जिदें रविवार को फिर से खुलेंगी
दैनिक भास्कर हिंदी: पाक सेना का पूर्व डॉक्टर और 26/11 मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिका में गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान कोविड-19 से लड़ने को ले रहा 150 करोड़ डॉलर का कर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: China’s Trap: अब चीन की बांग्लादेश पर नजर, भारत को घेरने की तैयारी
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona in World: दुनियाभर में 87 लाख से ज्यादा मरीज, मौत का आंकड़ा 4.62 लाख के पार