पाकिस्तान में कोरोना के 1,122 नए मामले, 25 की मौत
- पाकिस्तान में कोरोना के 1
- 122 नए मामले
- 25 की मौत
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना के बीते 24 घंटे में 1,122 नए मामले सामने आए हैं। इसकी जानकारी शुक्रवार को राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने दी। दरअसल, एनसीओसी महामारी के खिलाफ देश के अभियान का नेतृत्व कर रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एनसीओसी का हवाला देते हुए बताया कि एशियाई देश में पुष्टि किए गए कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,506,450 हो गई है। एनसीओसी के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 2,550 लोग महामारी से ठीक हुए है, जिससे कुल रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 1,414,979 हो गई है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 30,139 हो गई। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में कोरोना के 566,505 नए मामले सामने आए है, इसके साथ ही ये सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत है, जिसमें अब तक 5,00,395 मामले दर्ज किए गए हैं।
आईएएनएस
Created On :   25 Feb 2022 1:30 PM IST