मेक्सिको में हुई गोलीबारी में 19 की मौत
मेक्सिको, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। मेक्सिको के चिहुआहुआ राज्य में प्रतिद्वंदी समूहों के बीच हुई गोलीबारी में कम से कम 19 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
अधिकारियों ने इस हादसे की सूचना दी।
राज्य के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि चुहुईचुपा शहर में शुक्रवार को शाम के करीब 6.35 बजे इस गोलीबारी के होने की खबर मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस और जवान मौके पर पहुंचे और वहां उन्होंने दो घायल सहित 18 लोगों को मृत पाया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
बयान में कहा गया, सशस्त्र लोगों की तलाश घटनास्थल के आसपास जारी है, जबकि राज्य अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के विशेषज्ञ और जांचकर्ता सबूतों के लिए घटनास्थल की जांच कर रहे हैं।
यह गोलीबारी जिस जगह हुई वह छोटा सा समुदाय सोनोरा राज्य के साथ चिहुआहुआ की सीमा के पास पहाड़ियों पर स्थित है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, तस्करी मार्गों पर नियंत्रण करने के चलते यह क्षेत्र ड्रग गिरोहों के बीच झगड़े का केंद्र रहा है।
Created On :   5 April 2020 11:06 PM IST