काबुल विस्फोट में 2 अफगान मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की मौत
काबुल, 27 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में शनिवार को एक बम विस्फोट में अफगानिस्तान स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग (एआईएचआरसी) के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस ने दी।
यह विस्फोट सुबह करीब 7.45 बजे राजधानी के बोटखाक में हुआ, जहां दोनों कर्मचारी ऑफिस जा रहे थे।
काबुल के पुलिस प्रवक्ता फिरदौस फरमाज ने एफे न्यूज को बताया, मैग्नेटिक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से विस्फोट हुआ है।
एआईएचआरसी के प्रवक्ता मुहम्मद रजा जाफरी ने एफे समाचार को बताया कि इस हादसे में मरने वालों में एक महिला शामिल थीं, लेकिन उन्होंने उस महिला का नाम नहीं बताया।
इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी समूह ने नहीं ली है।
अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर इस तरह का हमला होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
यूएनएएमए ने ट्वीट किया, अपराधियों को जवाबदेह ठहराने के लिए घटना की तत्काल जांच होने की जरूरत है।
Created On :   27 Jun 2020 5:30 PM IST