पाकिस्तान में आईएस के 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
By - Bhaskar Hindi |5 Dec 2019 4:30 PM IST
पाकिस्तान में आईएस के 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
मुजफ्फरगढ़ (पाकिस्तान), 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबद्ध दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।
डॉन की गुरुवार की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह गिरफ्तारी मंगलवार रात की गई। एक खुफिया सूचना के बाद इन्हें अलीपुर बाइपास नाम की जगह से गिरफ्तार किया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान अख्तर आलम और हुसैन अहमद के रूप में की गई है। इनके पास से ग्रेनेड, हथियार व नकदी बरामद की गई है। यह दोनों मुजफ्फरगढ़ में एक संवेदनशील एजेंसी पर हमले की योजना बना रहे थे।
Created On :   5 Dec 2019 10:00 PM IST
Tags
Next Story