पाकिस्तान में बस-टैंकर की टक्कर में 20 की मौत, 6 घायल

20 killed, 6 injured in bus-tanker collision in Pakistan
पाकिस्तान में बस-टैंकर की टक्कर में 20 की मौत, 6 घायल
पाकिस्तान पाकिस्तान में बस-टैंकर की टक्कर में 20 की मौत, 6 घायल
हाईलाइट
  • लाहौर से कराची जा रही बस

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंगलवार को बस और तेल टैंकर के आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह टक्कर जलालपुर पीरवाला जिले के पास हुई, जिसके बाद बस और टैंकर दोनों में आग लग गई। इसके बाद मौके पर ही 18 यात्रियों की मौत हो गई।

बाद में कुल 8 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 2 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बचावकर्मियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि, लाहौर से कराची जा रही बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 26 लोग सवार थे।

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   16 Aug 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story