भारत-अमेरिका के बीच 2+2 मुलाकात, होंगे कई महत्वपूर्ण रक्षा समझौते

2+2 dialogue india and america meeting for defence agreements
भारत-अमेरिका के बीच 2+2 मुलाकात, होंगे कई महत्वपूर्ण रक्षा समझौते
भारत-अमेरिका के बीच 2+2 मुलाकात, होंगे कई महत्वपूर्ण रक्षा समझौते
हाईलाइट
  • अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस और विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो 6 सितंबर को राजधानी दिल्ली में मौजूद रहेंगे।
  • इस दौरान वे भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से 2+2 डायलॉग के तहत मुलाकात करेंगे।

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो 5 सितंबर को भारत दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान ये दोनों ही दिग्गज नेता अगले दिन 6 सितंबर को राजधानी दिल्ली में भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से 2+2 डायलॉग के तहत मुलाकात करेंगे। अमेरिका और भारत के बीच यह एक उच्चस्तरीय बैठक रहेगी, जिसमें कई रक्षा संबंधी समझौते किए जाएंगे। बता दें कि बहुप्रतीक्षित 2+2 डायलॉग इस साल पहले ही 2 बार रद्द किया जा चुका है, मगर अब तीसरी बार यह सफल रहेगी।

उच्च अधिकारियों ने कहा है कि यह बैठक सांकेतिक रूप से महत्वपूर्ण तो है, मगर इसका एक जरूरी पहलू यह भी है कि इसके जरिए दोनों ही देश अपने मनमुटाव दूर करने की कोशिश करेंगे। इनमें भारत के रूस और ईरान के साथ संबंध से जुड़े मुद्दे भी शामिल हैं। इस बैठक में कई रक्षा संबंधी समझौते भी होंगे, जिनके माध्यम से दोनों देश इस रक्षा क्षेत्र में चीन के हस्तक्षेप को भी कम करना चाहेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पिछले साल जून में अमेरिका की यात्रा पर गए थे तो दोनों पक्षों ने संवाद के इस नए प्रारूप पर सहमति जताई थी।

 


2+2 डायलॉग एक ऐतिहासिक कदम
भारत और अमेरिका के बीच सहभागिता और रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए 2+2 डायलॉग एक ऐतिहासिक कदम है। यह बात अमेरिकी मिलिटरी अफसर मरीन जेनरल जेसेफ डनफोर्ड ने कही। उन्होंने कहा कि दोनों ही बड़े देशों के बीच रक्षा संबंध काफी मजबूत हुआ है। भारत ने चीन द्वारा दक्षिण एशिया में किए जा रहे रक्षा और आर्थिक लिंक को लेकर आगाह भी किया था।

Created On :   4 Sept 2018 7:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story