कोविड-19: पाकिस्तान में 253 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, 124 डॉक्टर भी शामिल

253 health workers in Pakistan infected with Kovid-19
कोविड-19: पाकिस्तान में 253 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, 124 डॉक्टर भी शामिल
कोविड-19: पाकिस्तान में 253 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, 124 डॉक्टर भी शामिल

डिजिटल डेस्त, इस्लामाबाद। नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान (Pakistan) में अब तक कम से कम 253 स्वास्थ्य सेवाकर्मी और चिकित्साकर्मी कोरोनोवायरस से संक्रमित हो चुके हैं। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार तक के आंकड़ों के आधार पर देश में इस घातक वायरस से 124 डॉक्टर, 39 नर्स और 90 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हुए हैं। इन हेल्थकेयर सेवादाताओं में से 92 आइसोलेशन में हैं, 125 अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 33 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

आर्थिक मदद: कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान को राहत, IMF से मिले 1.39 अरब डॉलर

स्थानीय चिकित्सा समुदाय के बीच कोविड-19 से पहली मौत गिलगिट बाल्टिस्तान में हुई। वहां एक युवा डॉक्टर उस्मान रियाज ने पिछले महीने इस घातक बीमारी के कारण दम तोड़ दिया था। संक्रमण के इन 253 मामलों में से, पंजाब में 83 , सिंध में 56, खैबर पख्तूनख्वा में 30, बलूचिस्तान में 32, इस्लामाबाद में 31, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चार, और गिलगिट बाल्टिस्तान में 17 मामले दर्ज किए गए हैं।

कोरोना से निपटने के लिए पाकिस्तान ने शुरू की 59.5 करोड़ डॉलर की फंडिंग अपील

बुधवार को, पाकिस्तान ने कोविड-19 के मामलों की 10,000 की गंभीर संख्या को पार कर लिया। शुक्रवार तक पाकिस्तान में 237 मौतें हो चुकी थीं और कुल 11,429 मामले दर्ज हो चुके थे।

 

Created On :   24 April 2020 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story