हांगकांग संग्रहालय शिखर मंच में 30 संग्रहालयों ने लिया हिस्सा
बीजिंग, 29 नवंबर (आईएएनएस)। हांगकांग स्थानीय सरकार के खेल और सांस्कृतिक सेवा विभाग और ब्रिटिश संग्रहालय ने संयुक्त रूप से हांगकांग में दूसरा संग्रहालय शिखर मंच आयोजित किया। इसमें 30 से ज्यादा विश्व प्रसिद्ध संग्रहालयों और सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
इस मंच के जरिए, विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय की ऐतिहासिक और नवीन उपलब्धियां दिखाई गईं। इस मंच ने विश्व के 600 से ज्यादा मेहमानों को आकर्षित किया। हांगकांग के कलाकार छन युशू ने कहा कि विश्व के तमाम संग्रहालयों में विभिन्न दौर की प्रतिनिधि कला दिखाई गई। हम इनके माध्यम से कलात्मक सृजन का मार्ग शुरू कर सकते हैं।
हांगकांग स्थानीय सरकार के नागरिक मामले ब्यूरो के प्रधान ल्यो च्यांगह्वा ने कहा कि संग्रहालय शिखर मंच ने सभी संग्रहालयों के लिए आदान-प्रदान करने का एक प्लेटफॉर्म प्रदान किया है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   29 Nov 2019 9:00 PM IST