पेइचिंग में 36 नए मामले
बीजिंग, 14 जून (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग से मिली खबर के मुताबिक 24 घंटों में चीन में कोविड-19 के कुल 57 नये पुष्ट मामले सामने आये, जिनमें 19 बाहर से आए मामले हैं और 38 स्थानीय मामले हैं। पेइचिंग में 36 नये पुष्ट मामले हैं। पूरे देश में मृत मामला नहीं है।
पेइचिंग के फंगथाई जिले की शील्वोयुआन सड़क और हुआश्यांग क्षेत्र, शिछन जिला की युएथाई सड़क और फांगशान जिला के छांगयांग जन में नये पुष्ट मामलों का पता चला है। नये पुष्ट मामलों के तार शिनफाती कृषि उत्पाद थोक बाजार से जुड़े हैं। अब इस बाजार और आसपास के आवासीय क्षेत्रों को बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पेइचिंग शिनफाती कृषि उत्पाद थोक बाजार की स्थापना 1988 में हुई। पिछले 32 सालों के निर्माण और विकास के बाद अब चीन की राजधानी पेइचिंग यहां तक एशिया में सबसे बड़ा कृषि उत्पादों का थोक बाजार है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   14 Jun 2020 11:30 PM IST