पाकिस्तान के स्कूलों में 380 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

380 people found corona positive in Pakistan schools
पाकिस्तान के स्कूलों में 380 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले
पाकिस्तान के स्कूलों में 380 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले
हाईलाइट
  • पाकिस्तान के स्कूलों में 380 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

कराची, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में निजी और सरकारी स्कूलों के शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ के कम से कम 380 सदस्यों का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, निगरानी और मूल्यांकन महानिदेशालय ने रविवार की रिपोर्ट में कहा कि 380 मामलों में से 246 मामले कराची में दर्ज किए गए थे। रिपोर्ट से पता चलता है कि 12 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच स्कूलों से जुड़े 64,827 लोगों का परीक्षण किया गया था। जिनमें से अभी 10,248 नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 29 जिलों के 2,108 शैक्षणिक संस्थानों में मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुपालन को लेकर निरीक्षण किए गए थे, जिसमें से 46 सरकारी स्कूलों और 1 निजी स्कूल को सील करना पड़ा।

वहीं 857 स्कूल सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। 1,039 स्कूलों में हाथ धोने या सफाई करने वालों के लिए उचित सुविधाएं नहीं थीं, 807 स्कूलों में कक्षाओं को डिस्इंफेक्टेड नहीं किया जा रहा था, 1,204 स्कूलों में स्वच्छ शौचालय नहीं थे और 1,352 स्कूलों ने कोरोनावायरस को लेकर दिशा-निर्देश प्रदर्शित नहीं किए गए थे।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   5 Oct 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story