कैलिफोर्निया में चाकू घोंपकर 4 की हत्या, संदिग्ध गिरफ्तार
By - Bhaskar Hindi |8 Aug 2019 9:00 AM IST
कैलिफोर्निया में चाकू घोंपकर 4 की हत्या, संदिग्ध गिरफ्तार
लॉस एंजेलिस, 8 अगस्त (आईएएनएस)। कैलिफोर्निया शहर में चाकू मारने की एक घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
वहीं, पुलिस ने एक संदिग्ध के गिरफ्तार होने की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजेलिस के 60 किमी दक्षिण-पूर्व में गार्डन ग्रोव शहर में बुधवार शाम को यह घटना घटी।
गार्डेन ग्रोव पुलिस विभाग(जीजीपीडी) के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने एनकाउंटर कर संदिग्ध हमलावर को शाम 7.30 बजे 7-इलेवन से गिरफ्तार कर लिया है, उसके पास से चाकू और हैंडगन बरामद हुआ है। संदिग्ध ने शहर के मुख्य मार्ग पर छह लोगों को चाकू मारा है।
--आईएएनएस
Created On :   8 Aug 2019 2:30 PM IST
Next Story