पिछले 24 घंटों में 46 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 13 हजार 616
- सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में संक्रमण के 30 नए मामले दर्ज
डिजिटल डेस्क, वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में बुधवार को कोविड के 46 नए मामले सामने आए। मामलों की कुल संख्या अब 13,616 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में संक्रमण के 30 नए मामले दर्ज किए गए। पास के वाइकाटो में 6 और नॉर्थलैंड में 3 नए मामले आए।
मंत्रालय ने कहा कि इस समय अस्पतालों में कुल 48 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से सात गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू) या उच्च निर्भरता इकाइयों (एचडीयू) में भर्ती हैं। न्यूजीलैंड में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की कुल संख्या बढ़कर 13,616 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 51 हो गई है।
न्यूजीलैंड में अब तक 95 प्रतिशत आबादी को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है और 91 प्रतिशत को दोनों खुराक मिल चुकी है। कोविड-19 के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के विदेशों में उभरते मामलों को लेकर पिछले सप्ताह एहतियाती उपायों की घोषणा की गई थी। इनमें फाइजर वैक्सीन की दूसरी और बूस्टर खुराक के बीच के अंतराल की अवधि को छह महीने से घटाकर चार महीने करना शामिल है। माता-पिता और देखभाल करने वाले लोग 5 से 11 साल उम्र के बच्चों का टीकाकरण 17 जनवरी से करा सकेंगे।
(आईएएनएस)
Created On :   29 Dec 2021 4:00 PM IST