अमेरिकी टैरिफ: ट्रंप की टैरिफ घोषणा पर भड़के ब्राजील के राष्ट्रपति सिल्वा, कहा जवाबी कार्रवाई की जाएगी

- ट्रंप ने ब्राजील पर लगाए गंभीर आरोप
- तख्तापलट की योजना बनाने वालों के खिलाफ चल रही न्यायिक कार्यवाही
- ब्राजील की आर्थिक पारस्परिकता कानून के अनुसार अमेरिकी टैरिफ का जवाब दिया जाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। टैरिफ के साथ साथ ट्रंप ने ब्राजील पर पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध चलाने का भी आरोप लगाया है। ट्रंप द्वारा ब्राजील पर लगाया गया हालिया टैरिफ इस दक्षिण अमेरिकी देश के साथ अमेरिका के बढ़ते टकराव का संकेत है। ट्रंप ने कहा कि ब्राजीली सामानों पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ एक अगस्त से लागू होगा, जो दर्जनों अन्य अर्थव्यवस्थाओं के सामने आने वाली समय सीमा के जैसा ही है।
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने सोशल मीडिया पर साझा की गई पोस्ट में कहा है कि यदि ब्राजील पर टैरिफ बढ़ा तो ठीक उसी प्रकार की जवाबी कार्रवाई की जाएगी। सिल्वा ने कहा कि किसी भी देश द्वारा एकतरफा टैरिफ बढ़ोतरी का जवाब ब्राजील आर्थिक पारस्परिकता कानून के तहत देगा। राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को लेकर ट्रंप की टिप्पणी पर चेतावनी देते हुए कहा कि ब्राजील की न्यायिक प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाहरी दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सिल्वा ने एक्स पर कहा कि ब्राजील एक संप्रभु राष्ट्र है जिसकी स्वतंत्र संस्थाएं हैं, और वह किसी भी प्रकार की संरक्षकता को ना तो मान्य करेग, ना ही स्वीकारेगा। राष्ट्रपति सिल्वा ने कहा, तख्तापलट की योजना बनाने वालों के खिलाफ चल रही, न्यायिक कार्यवाही पूरी तरह से ब्राजील की न्यायपालिका के अधीन है, और इस पर कोई ऐसा हस्तक्षेप या धमकी स्वीकार्य नहीं की जाएगी, जो राष्ट्रीय संस्थाओं की स्वतंत्रता को प्रभावित करे।
अमेरिका और ब्राज़ील के व्यापारिक संबंधों को लेकर अमेरिका द्वारा व्यापार घाटे का दावा बिल्कुल गलत है। अमेरिकी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 15 सालों में अमेरिका को ब्राजील के साथ व्यापार में 410 अरब डॉलर का सरप्लस हुआ है। उन्होंने कहा कि अतः यदि अमेरिका किसी भी प्रकार का एकतरफा टैरिफ बढ़ाता है, तो ब्राजील की आर्थिक पारस्परिकता कानून के अनुसार उसका जवाब दिया जाएगा। आपको बता दें ट्रंप ब्राजील में बने उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैक्स लगाने की योजना बना रहे हैं। ब्राजील के अलावा उन्होंने अल्जीरिया, इराक, लीबिया, श्रीलंका पर 30 फीसदी, ब्रुनेई, मोल्दोवा पर 25 फीसदी और फिलीपींस पर 20 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
Created On :   10 July 2025 12:57 PM IST