Trump Tariff Announced: इराक और फिलीपींस समेत इन देशों पर फूटा ट्रंप का टैरिफ बम, BRICS देशों पर भी लगाया 10 फीसदी शुल्क

इराक और फिलीपींस समेत इन देशों पर फूटा ट्रंप का टैरिफ बम, BRICS देशों पर भी लगाया 10 फीसदी शुल्क
  • ट्रम्प ने किया टैरिफ की नई दरों का ऐलान
  • फिलीपींस, ब्रुनेई और मोल्दोवा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया
  • इराक, अल्जीरिया व लीबिया पर 30 फीसदी टैरिफ लगाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 देश फिलीपींस, इराक, मोल्दोवा, अल्जीरिया, लीबिया और ब्रुनेई पर नई टैरिफ दरें लागू करने की घोषणा की है। यह दरें 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगीं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने साउथ कोरिया और जापान समेत 14 देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।

इतना लगा टैरिफ

फिलीपींस, ब्रुनेई और मोल्दोवा पर 25-25 फीसदी और इराक, अल्जीरिया व लीबिया पर 30 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया है। ट्रंप के द्वारा इन देशों के लीडर्स को ऑफिशियल लेटर भेजकर टैरिफ से जुड़ी जानकारी दी गई है। इस फैसले के अंतर्गत सबसे ज्यादा टैरिफ 30% तय की गई है जो इराक, अल्जीरिया और लीबिया पर लागू होगी। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि यह कदम अमेरिकी व्यापार हितों की रक्षा के लिए आवश्यक है।

ब्रिक्स देशों पर लगेगा 10 फीसदी टैरिफ

इससे एक दिन पहले ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। दरअसल, उन्होंने आरोप लगाया था कि BRICS ग्रुप अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा था कि जो भी BRICS में हैं उन्हें 10% टैरिफ देना होगा। अमेरिकी डॉलर की ताकत बनी रहेगी और इसे चुनौती देने वाले को बड़ी कीमत चुकानी होगी।

फार्मा प्रोडक्ट पर 200 फीसदी बढ़ाया जा सकता है टैरिफ

राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि तांबे और दवाईयों पर भी टैरिफ की दरें बढ़ाई जाएगीं। उन्होंने कहा कि अमेरिका में तांबे (कॉपर) पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने फार्मा प्रोडक्ट्स (दवाओं) पर भी एक साल के अंदर 200 फीसदी टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया। उनके इस बयान के बाद वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता और चिंता का माहौल पैदा हो गया है, क्योंकि व्यापारिक नीतियों इतने बड़े बदलाव इंटरनेशनल मार्केट पर बुरा असर डाल सकते हैं। वहीं, ट्रंप के इस फैसले पर अर्थशास्त्रियों ने कहा कि इससे अमेरिकी खरीदारों के लिए चीजें महंगी हो जाएंगी और व्यापार में भी भारी कमी आएगी।

Created On :   10 July 2025 12:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story