Meeting Of India-Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाक होगा आमने-सामने! जानें कब होगी पीएम मोदी और शहबाज शरीफ की मुलाकात?

- भारत और पाकिस्तान का होगा आमना-सामना
- पीएम मोदी से मिलेंगे शहबाज शरीफ पहली बार
- संयुक्त राष्ट्र महासभा में होगी दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ रहा था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र में आमने-सामने होंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब पीएम मोदी और शहबाज शरीफ एक साथ किसी स्टेज को शेयर करेंगे।
कहां होगी पीएम मोदी और शहबाज शरीफ की मुलाकात?
पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के पीएम आने वाले महीने में संयुक्त राष्ट्र की महासभा में मिलेंगे। संयुक्त राष्ट्र की तरफ से एक अस्थायी कार्यक्रम के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के पीएम एक ही दिन भाषण भी देंगे। पहले भारत के पीएम नरेंद्र मोदी भाषण देंगे और इसके बाद शहबाज शरीफ बोलेंगे।
कब होगी संयुक्त राष्ट्र की महासभा?
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र का आधिकारिक आगाज 9 सितंबर से हो रहा है। इस महासभा में उच्च-स्तरीय आम बहस 23 से लेकर 29 सितंबर तक होगी। संयुक्त राष्ट्र महासभा का इस साल 'एक साथ बेहतर: शांति, विकास और मानवाधिकारों के लिए 80 वर्ष' विषय है। कार्यक्रम के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासभा में सबसे पहले ब्राजील बोलेगा और उसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोलेंगे। बता दें, डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी और शहबाज शरीफ कब बोलेंगे?
भारत और पाक की बात करें तो, मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के पीएम मोदी सुबह बोलेंगे। इसके बाद शाम को पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ बोलेंगे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि, पाकिस्तान और कश्मीर का मुद्दा एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठ सकता है।
Created On :   25 Aug 2025 1:13 PM IST