जापान के डायमंड प्रिंसेज जहाज पर 61 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

61 people infected with Coronavirus aboard Japan Diamond Princess ship
जापान के डायमंड प्रिंसेज जहाज पर 61 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
जापान के डायमंड प्रिंसेज जहाज पर 61 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
हाईलाइट
  • इस द्वीप जहाज पर लगभग 3700 लोग सवार हैं।
  • चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 636 हो गयी है
  • जहाज पर कोरोनावायरस से उपयुक्त लोगों की संख्या 61 हो गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान में कोरोनावायरस के फैलने के डर से बंदरगाह पर अलग किए गए ’डायमंड प्रिंसेज’ नामक एक द्वीप जहाज पर कोरोनावायरस से उपयुक्त लोगों की संख्या 61 हो गई है। एनएचके प्रसारक ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

डायमंड प्रिंसेज को पोलैंड जहाज में सोमवार को सोमवार को एक यात्री नए कोरोनावायरस से हानिकारक पाया गया जिसके बाद संक्रमण को रोकने के लिए इस जहाज को योकोहामा बंदरगाह पर अलग रखने का फैसला लिया गया और इसमें सवार यात्रियों को अपने-अपने कमरे में ही रहने के लिए। कहा गया। इस द्वीप जहाज पर लगभग 3700 लोग सवार हैं।

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 636 हो गयी है, जबकि 31,161 लोगों में इस संक्रमण के पाए जाने की पुष्टि हुई है।

गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद से अब यह 25 से अधिक देशों में फैल गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोनावायरस के मद्देनजर गत सप्ताह वैश्विक स्वास्थ्य की घोषणा की थी।

Created On :   7 Feb 2020 7:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story