- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- 6.6 earthquake in Philippines, 2 dead
दैनिक भास्कर हिंदी: फिलीपींस में 6.6 तीव्रता का भूकंप, 2 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

हाईलाइट
- भूकंप सुबह 9.04 बजे आया, 300 से ज्यादा लोग घायल
- इसका केंद्र तुलुनान शहर से करीब 25 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में था
डिजिटल डेस्क, मनीला। फिलीपींस के कोताबातो प्रांत में मंगलवार को 6.6 तीव्रता के भूंकप के झटके महसूस किए गए। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वॉलकैनोलॉजी व सीस्मोलॉजी (फिवोल्क्स) ने कहा कि भूकंप सुबह 9.04 बजे आया और इसका केंद्र तुलुनान शहर से करीब 25 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में था। यह दूसरा शक्तिशाली भूकंप है जिसने इस महीने मध्य मिनदानाओं क्षेत्र के प्रांत को हिला दिया है। तुलुनान कस्बा भी 16 अक्टूबर को क्षेत्र में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप का केंद्र था।
इंस्टीट्यूट ने कहा कि इस भूकंप से अब तक दर्जनों बड़े व छोटे झटके आए हैं, जिनकी तीव्रता 1.5 से 6.1 के बीच रही है। शुरुआती भूकंप के एक घंटे के बाद इंस्टीट्यूट ने 6.1 तीव्रता का झटका रिकॉर्ड किया। शक्तिशाली भूकंप के जोरदार झटके किदापावन, सारंगनी, दावाओ, कोरोनादाल, कागायान डे ऑरो, जनरल सांतोस, जामबोनगा और बुकिदनोन में महसूस किए गए।
प्रभावित प्रांतों के स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों व इमारतों से बाहर आ गए। अधिकारियों ने कहा कि भूकंप की वजह से बहुत से प्रभावित प्रांतों में बिजली आपूर्ति में कटौती हुई और बिजली के खंभे गिर गए। उन्होंने कहा कि किदापावन के अस्पतालों में सुरक्षा के मद्देनजर मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया। भूकंप के झटकों की वजह से स्थानीय सरकारी इकाइयों को क्षेत्र में कक्षाओं व कार्य को निलंबित करना पड़ा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मोटर ने बदल दी है चाक की गति, मार्केट में आए सुंदर कारीगरी वाले मिट्टी के दीये
दैनिक भास्कर हिंदी: भूकंप प्रभावित पीओके में दवा की भारी किल्लत, पेयजल का भी संकट
दैनिक भास्कर हिंदी: भूकंप पर असंवेदनशील टिप्पणी करने पर ट्रोल हुईं इमरान की सलाहकार
दैनिक भास्कर हिंदी: POK में 5.8 तीव्रता का भूकंप , 19 लोगों की मौत, उत्तर भारत में भी महसूस किए गए झटके
दैनिक भास्कर हिंदी: इंडोनेशिया सुनामी: अब तक 1,234 की मौत, भारत ने राहत सामग्री से भरा जहाज भेजा