- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- 6.6 earthquake in Philippines, 2 dead
दैनिक भास्कर हिंदी: फिलीपींस में 6.6 तीव्रता का भूकंप, 2 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

हाईलाइट
- भूकंप सुबह 9.04 बजे आया, 300 से ज्यादा लोग घायल
- इसका केंद्र तुलुनान शहर से करीब 25 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में था
डिजिटल डेस्क, मनीला। फिलीपींस के कोताबातो प्रांत में मंगलवार को 6.6 तीव्रता के भूंकप के झटके महसूस किए गए। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वॉलकैनोलॉजी व सीस्मोलॉजी (फिवोल्क्स) ने कहा कि भूकंप सुबह 9.04 बजे आया और इसका केंद्र तुलुनान शहर से करीब 25 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में था। यह दूसरा शक्तिशाली भूकंप है जिसने इस महीने मध्य मिनदानाओं क्षेत्र के प्रांत को हिला दिया है। तुलुनान कस्बा भी 16 अक्टूबर को क्षेत्र में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप का केंद्र था।
इंस्टीट्यूट ने कहा कि इस भूकंप से अब तक दर्जनों बड़े व छोटे झटके आए हैं, जिनकी तीव्रता 1.5 से 6.1 के बीच रही है। शुरुआती भूकंप के एक घंटे के बाद इंस्टीट्यूट ने 6.1 तीव्रता का झटका रिकॉर्ड किया। शक्तिशाली भूकंप के जोरदार झटके किदापावन, सारंगनी, दावाओ, कोरोनादाल, कागायान डे ऑरो, जनरल सांतोस, जामबोनगा और बुकिदनोन में महसूस किए गए।
प्रभावित प्रांतों के स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों व इमारतों से बाहर आ गए। अधिकारियों ने कहा कि भूकंप की वजह से बहुत से प्रभावित प्रांतों में बिजली आपूर्ति में कटौती हुई और बिजली के खंभे गिर गए। उन्होंने कहा कि किदापावन के अस्पतालों में सुरक्षा के मद्देनजर मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया। भूकंप के झटकों की वजह से स्थानीय सरकारी इकाइयों को क्षेत्र में कक्षाओं व कार्य को निलंबित करना पड़ा।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मोटर ने बदल दी है चाक की गति, मार्केट में आए सुंदर कारीगरी वाले मिट्टी के दीये
दैनिक भास्कर हिंदी: भूकंप प्रभावित पीओके में दवा की भारी किल्लत, पेयजल का भी संकट
दैनिक भास्कर हिंदी: भूकंप पर असंवेदनशील टिप्पणी करने पर ट्रोल हुईं इमरान की सलाहकार
दैनिक भास्कर हिंदी: POK में 5.8 तीव्रता का भूकंप , 19 लोगों की मौत, उत्तर भारत में भी महसूस किए गए झटके
दैनिक भास्कर हिंदी: इंडोनेशिया सुनामी: अब तक 1,234 की मौत, भारत ने राहत सामग्री से भरा जहाज भेजा