बांग्लादेश में गैस पाइपलाइन फटने से 7 लोगों की मौत, 8 घायल

बांग्लादेश में गैस पाइपलाइन फटने से 7 लोगों की मौत, 8 घायल
बांग्लादेश में गैस पाइपलाइन फटने से 7 लोगों की मौत, 8 घायल
बांग्लादेश में गैस पाइपलाइन फटने से 7 लोगों की मौत, 8 घायल

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश के चट्टोग्राम शहर में रविवार को गैस पाइपलाइन फटने से करीब 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच मंजिला इमारत में पाइप लाइन फटने से उसकी कुछ दीवारें गिर गईं। दीवारें ढहने से इमारत के सामने से गुजर रहे कुछ पैदल यात्रियों को चोटें आई हैं। हालांकि घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। माना जा रहा है कि गैस रिसाव होने की वजह से यह घटना हुई थी, हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

 

 

इससे पहले अक्टूबर में राजधानी ढाका में गुब्बारे फुलाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गैस का सिलेंडर भी फटा था। इस धमाके में 6 बच्चों सहित 7 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। वहीं फरवरी में भी ढाका के ही एक पुराने इलाके में गैस सिलेंडर के फटने से भयानक विस्फोट हुआ था। इस दुर्घटना में कई इमारतों में आग भड़कने से 81 लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि पड़ोसी दक्षिण एशियाई देशों में खराब गुणवत्ता के सिलेंडर और पाइप लाइन के साथ-साथ खराब निगरानी भी ऐसी दुर्घटनाओं का कारण बनती है।

Created On :   17 Nov 2019 2:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story