काबुल में 2 विस्फोटों में 7 लोग घायल

7 people injured in 2 blasts in Kabul
काबुल में 2 विस्फोटों में 7 लोग घायल
काबुल में 2 विस्फोटों में 7 लोग घायल
हाईलाइट
  • काबुल में 2 विस्फोटों में 7 लोग घायल

काबुल, 28 नवंबर (आईएएनएस)। काबुल में शनिवार को हुए दो अलग-अलग मैग्नेटिक विस्फोटों में कम से कम सात लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी गई।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पहला धमाका सुबह के सात बजकर दस मिनट के करीब खर खाना इलाके के पीडी11 में लैंड क्रूजर पर रखे गए मैग्नेटिक आईईडी से हुआ।

पुलिस ने कहा, धमाके में चार लोग घायल हो गए हैं।

दूसरा धमाका काबुल के पीडी6 में ओमिद-ए-सब्ज शहर में सुबह सात बजकर चालीस मिनट के करीब हुआ। यहां पर भी कार में मैग्नेटिक आईईडी को रखकर छोड़ दिया गया था। इससे यहां तीन लोग घायल हुए हैं।

हाल के दिनों में काबुल में आईईडी विस्फोटों में अधिकता देखने को मिली है।

22 नवंबर को भी काबुल में दो अलग-अलग आईईडी विस्फोटों को अंजाम दिया गया था, जिसमें एक नागरिक के घायल होने की खबर मिली थी। इससे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया था।

एएसएन/एसजीके

Created On :   28 Nov 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story