रूस की 75 प्रतिशत सेना यूक्रेन के अंदर

75 percent of Russias army is inside Ukraine: report
रूस की 75 प्रतिशत सेना यूक्रेन के अंदर
रिपोर्ट रूस की 75 प्रतिशत सेना यूक्रेन के अंदर
हाईलाइट
  • रूस की 75 प्रतिशत सेना यूक्रेन के अंदर : रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन में रूस की 75 फीसदी सेना मौजूद है। आंकड़े का हवाला एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने भी दिया है।

डॉ जैक वाटलिंग रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट में भूमि युद्ध और सैन्य विज्ञान में एक रिसर्च फेलो हैं।

उन्होंने बीबीसी रेडियो 4 के टुडे कार्यक्रम को बताया कि रूसी सैनिकों का एक बड़ा समूह बेलारूस से दक्षिण की ओर बढ़ रहा है और कीव में हमला करने की तैयारी कर रहा है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह तथ्य है कि वे पथभ्रष्ट हैं और आप घनी आबादी वाले असैन्य क्षेत्रों में भारी मात्रा में उच्च विस्फोटक डाल रहे हैं।

आईएएनएस

Created On :   1 March 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story