चीन में गैस रिसाव से हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत, 5 घायल

8 killed, 5 injured in gas leak explosion in China
चीन में गैस रिसाव से हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत, 5 घायल
धमाके से हादसा चीन में गैस रिसाव से हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत, 5 घायल
हाईलाइट
  • चीन में गैस रिसाव से हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत
  • 5 घायल

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन के लियाओनिंग प्रांत के डालियान शहर में एक आवासीय इमारत में शनिवार को एक तरलीकृत गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण हुए विस्फोट और उसके बाद लगी आग में आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना शहर के पुलंडियन जिले में आधी रात के करीब हुई। इस घटना के तुरंत बाद दमकल और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। रात करीब 2.30 बजे आग पर काबू पाया गया। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भेज दिया गया है और उनकी हालत स्थिर है। घरों को खाली करने के आदेश के बाद इमारत में रहने वाले लोगों को वहां से निकाल लिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

(आईएएनएस)

Created On :   11 Sept 2021 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story