चीन के शंघाई शहर में 99 फीसदी करोबार बहाल

99 percent of business restored in Shanghai city of China
चीन के शंघाई शहर में 99 फीसदी करोबार बहाल
चीन के शंघाई शहर में 99 फीसदी करोबार बहाल
हाईलाइट
  • चीन के शंघाई शहर में 99 फीसदी करोबार बहाल

बीजिंग, 15 मार्च (आईएएनएस)। चीन के विभिन्न क्षेत्रों में विदेशी कारोबारों में उत्पादन की बहाली में तेजी आई है और चीन सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से ये विदेशी पूंजी वाले कारोबार भविष्य के प्रति काफी विश्वस्त हैं।

चीन के शेनचेन शहर में स्थित जापानी कंपनी, जो चेन का उत्पादन करती है, के उत्पादन का वैश्विक चेन बाजार में 45 फीसदी है। कंपनी में उत्पादन की बहाली को बढ़ाने के लिए चीन सरकार ने विशेष बस से कंपनी के मजदूरों को दूसरे प्रांतों से शेनचेन तक वापस पहुंचाया। उधर सरकार की मदद से शेनचेन शहर में स्थिति अमेरिकी वाल-मार्ट और जर्मनी सीमेंस आदि प्रमुख विदेशी कारोबारों में उत्पादन की शत प्रतिशत बहाली होने लगी है।

शंघाई शहर में सरकार ने 720 विदेशी कारोबारों की स्थितियों का पता लगाया और उनकी मुश्किलों को दूर किया। अभी तक शंघाई शहर में विदेशी कारोबारों की बहाली दर 99.9 प्रतिशत तक जा पहुंची है। उधर, शानतुंग प्रांत और ल्याओनींग प्रांत ने उत्कृष्ट कारोबारी माहौल बनाकर विदेशी कंपनियों के विश्वास को मजबूत किया। कुछ समय पर दर्जनों विदेशी परियोजनाओं के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने चीन में निवेश बढ़ाया है। बीएमडब्ल्यू समूह ने तीन अरब यूरो के नए संयंत्रों के निर्माण और निवेश की योजना को बढ़ावा दिया है। टोयोटा कंपनी ने चीन में नया इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण संयंत्र बनाने के लिए 8.5 अरब युआन निवेश लगाने की योजना बनाई है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि जनवरी में चीन में 3485 नये विदेशी पूंजी वाले कारोबार स्थापित हैं जिनमें 87.57 अरब युआन का निवेश लगाया गया है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   16 March 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story