हैती में 7.2 तीव्रता के साथ आया भूकंप, अब तक 29 लोगों की मौत, सुनामी की भी चेतावनी

हैती में 7.2 तीव्रता के साथ आया भूकंप, अब तक 29 लोगों की मौत, सुनामी की भी चेतावनी
Earthquake हैती में 7.2 तीव्रता के साथ आया भूकंप, अब तक 29 लोगों की मौत, सुनामी की भी चेतावनी
हाईलाइट
  • 29 लोगों की मौत
  • सुनामी की चेतावनी
  • हजारों लोगों के हताहत होने की खबर
  • हैती में 7.2 तीव्रता के साथ आया भूकंप

डिजिटल डेस्क, पोर्ट ओ प्रिंस। हैती में 7.2 की तीव्रता के साथ भूकंप के इटके महसूस किए गए हैं। करीब 10 साल बाद हैती में इतनी तीव्रता के साथ भूकंप आया है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने शनिवार को बताया कि भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी। इसके कारण दो शहरों में कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। करीब 29 लोगों की मरने की खबर है। इसके साथ ही देश के पश्चिमी इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी की गई। इसे बाद में वापस ले लिया।

 

वहीं, अमेरिका के अलास्का में भी 6.9 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। अलास्का में शाम 5.27 बजे भूकंप आया। हालांकि, यहां किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

Created On :   14 Aug 2021 5:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story