करीब तीन करोड़ लोगों ने ली कोविड वैक्सीन की दोनों डोज

About 30 million people took both doses of Covid vaccine in Myanmar
करीब तीन करोड़ लोगों ने ली कोविड वैक्सीन की दोनों डोज
म्यांमार करीब तीन करोड़ लोगों ने ली कोविड वैक्सीन की दोनों डोज
हाईलाइट
  • म्यांमार में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आये हैं

डिजिटल डेस्क, यांगून। म्यांमार के 5.48 करोड़ की आबादी में से 50.18 प्रतिशत यानी 2.75 करोड़ लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ली है।

चीन की संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोविड वैक्सीन के 6.41 करोड़ से अधिक डोज दिए गए हैं। देश के 24 लाख से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज भी ले लिया है।

म्यांमार में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आये हैं, जिससे कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,13,490 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने गत 24 घंटे के दौरान 4,160 लोगों का कोरोना परीक्षण किया है और दैनिक पॉजिटिविटी दर अभी 0.12 प्रतिशत है।

म्यांमार में कोरोना से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, जिससे मृतकों की संख्या 19,434 पर स्थिर बनी हुई है। देश में कोरोना संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 5,92,492 हो गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Jun 2022 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story