चीन की महामारी को रोकने की कोशिश प्रशंसनीय : अमेरिकी विशेषज्ञ

Admirers try to stop Chinas epidemic: US expert
चीन की महामारी को रोकने की कोशिश प्रशंसनीय : अमेरिकी विशेषज्ञ
चीन की महामारी को रोकने की कोशिश प्रशंसनीय : अमेरिकी विशेषज्ञ
हाईलाइट
  • चीन की महामारी को रोकने की कोशिश प्रशंसनीय : अमेरिकी विशेषज्ञ

बीजिंग, 25 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर डब्लू. ईयन लिपकिन, जिन्होंने खुद भी जनवरी में चीन में महामारी की रोकथाम का समर्थन किया, ने कहा कि चीन की महामारी को रोकने की कोशिश प्रशंसनीय है।

प्रोफेसर डब्लू. ईयन लिपकिन ने कहा कि चीन में मैंने देखा कि महामारी को रोकने के लिए लोग हर समय कोशिश कर रहे थे। चिकित्सकों की अथक मेहनत से मैं बहुत प्रभावित हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि चीन में उन्होंने चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के जाने-माने अकादमिशन जूंग नानशान के साथ भी आदान-प्रदान किया।

प्रोफेसर लिपकिन ने यह भी कहा कि नये कोरोना वायरस का संक्रमण वन्य जानवरों से फैला था। इसे किसी वायरस अनुसंधान संस्थान से बाहर निकलने का कोई सबूत नहीं है। उन्होंने लोगों से औपचारिक चैनल से महामारी से संबंधित सूचनाओं की जानकारी लेने और अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   25 Feb 2020 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story