अफगान सेना ने 18 आंतकियों को ढेर किया

Afghan army killed 18 terrorists
अफगान सेना ने 18 आंतकियों को ढेर किया
अफगान सेना ने 18 आंतकियों को ढेर किया
हाईलाइट
  • अफगान सेना ने 18 आंतकियों को ढेर किया

काबुल, 11 जनवरी (आईएएनएस)। अफगान सेना ने आतंकियों का सफाया करने से जुड़े एक अभियान के दौरान अफगानिस्तान के तखर प्रांत में कम से कम 18 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने सेना के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि इस ऑपरेशन को सैन्य विमानों द्वारा अंजाम दिया गया, जो पिछले दो दिनों में प्रांत के अशांत दरकद जिले में आयोजित किया गया था। एजेंसी ने बताया कि इस हमले में कम से कम 18 तालिबान लड़ाके मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए।

बयान में कहा गया है कि सरकारी बलों ने राष्ट्र विरोधी आतंकियों के नोरखिल गांव को भी नष्ट कर दिया और उनके तीन ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।

दरकद जिले के कुछ हिस्सों पर नियंत्रण रखने वाले तालिबान आतंकवादियों ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Created On :   11 Jan 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story