अफगान सरकार ने 317 तालिबानी कैदियों को रिहा किया, कुल संख्या 4917 हुई
काबुल, 3 अगस्त (आईएएनएस)। अफगान सरकार ने पिछले दो दिनों में 317 तालिबानी कैदियों को रिहा किया है, जिससे रिहा हुए कुल तालिबानी कैदियों की संख्या 4,917 हो गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने यह जानकारी दी।
टोलो न्यूज के मुताबिक, परिषद ने रविवार को ट्वीट कर कहा, कुल संख्या 5,100 पहुंचने तक रिहाई प्रक्रिया जारी रहेगी।
31 जुलाई को राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा समूह की तीन दिवसीय संघर्ष विराम की घोषणा के जवाब में 500 तालिबान कैदियों को रिहा करने का आदेश देने के बाद रविवार को इन कैदियों की रिहाई हुई।
गनी ने कहा कि अगले चार दिनों के भीतर 500 कैदियों को रिहा किया जाएगा।
कैदियों की रिहाई 29 जुलाई को काबुल में विशेष अमेरिकी दूत जल्माय खलीजाद की बैठक के एजेंडे का हिस्सा था।
फरवरी में दोहा में अमेरिका के साथ शांति समझौते के तहत तालिबान ने सरकार के 1,000 कैदियों की रिहाई पूरी कर ली है।
समूह के एक प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि उन्होंने 28 जुलाई को 82 कैदियों को मुक्त कर दिया, जिससे कुल 1,005 हो गए।
Created On :   3 Aug 2020 4:01 PM IST