अफगान सरकार-तालिबान की शांति बैठक दोहा में होगी आयोजित

Afghan government-Taliban peace meeting will be held in Doha
अफगान सरकार-तालिबान की शांति बैठक दोहा में होगी आयोजित
अफगान सरकार-तालिबान की शांति बैठक दोहा में होगी आयोजित

काबुल, 15 जून (आईएएनएस)। अफगान सरकार और तालिबान ने घोषणा की है कि दोनों पक्षों के बीच पहली शांति वार्ता कतर की राजधनी दोहा में होगी। जहां आतंकवादी समूह तालिबान का अपना राजनीतिक कार्यालय है और उसने बहुप्रतीक्षित शांति समझौते पर 29 फरवरी को अमेरिका के साथ पर हस्ताक्षर किए थे।

अफगान प्रेसिडेंशिल पैलेस के प्रवक्ता सेदिक सिद्दिकी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, अफगानिस्तान सरकार दोहा में होने वाली पहली बैठक के लिए सहमत हो गई है, हालांकि सीधी वार्ता के लिए स्थल को लेकर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने समाचार एजेंसी एफे से भी इस बात की पुष्टि की।

बैठक की तारीख का एलान किया जाना अभी बाकी है।

11 जून को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और मुतलाक बिन माजेद अल-कहतानी की अगुवाई में कतर की एक प्रतिनिधिमंडल के बीच काबुल में हुई बैठक में इस मुद्दे पर सहमति बनी। कहतानी आतंकवाद के प्रतिवाद और संघर्ष समाधान की मध्यस्थता के लिए कतर के विदेश मंत्री के विशेष दूत हैं।

गनी के एक वरिष्ठ सहयोगी ने एफे को बताया कि वर्तमान समझौता केवल पहली बैठक के लिए है और अफगान शांति प्रयासों में शामिल पक्ष अभी भी बारीकी से इस पर काम कर रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि हम वार्ता स्थल के बारे में जल्द ही जानकारी साझा करेंगे।

Created On :   15 Jun 2020 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story