अफगानिस्तान : हमलों में पुलिसकर्मी, सरकारी कर्मचारी की मौत

Afghanistan: Policeman, government employee killed in attacks
अफगानिस्तान : हमलों में पुलिसकर्मी, सरकारी कर्मचारी की मौत
अफगानिस्तान : हमलों में पुलिसकर्मी, सरकारी कर्मचारी की मौत

काबुल, 14 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में निशाना साधकर किए गए दो हमलों में एक पुलिसकर्मी और दो सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई, इसकी जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।

कुंदुज प्रांतीय परिषद के मोहम्मद यूसुफ अयूबी ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि कुंदुज प्रांत में हथियारबंद आतंकवादियों ने एक घर में तोडफोड़ की और महिला पुलिस अधिकारी को घर से बाहर निकाल कर हत्या कर दी।

उन्होंने कहा कि मृत अधिकारी प्रांतीय हवाईअड्डे में कार्यरत थीं। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

दूसरे हमला परवान प्रांत में हुआ, जहां घात लगाए बंदूकधारियों ने एक वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें देश के ऊर्जा और जल मंत्रालय के एक विभाग, राष्ट्रीय जल मामले विनियमन प्राधिकरण के दो इंजीनियरों की मौत हो गई।

27 जुलाई को अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2020 के पहले छह महीनों में नागरिकों की मौत में की संख्या में 13 प्रतिशत की कमी आई है।

रिपोर्ट के अनुसार कुल 1,282 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 2,176 अन्य घायल हुए हैं।

पिछले महीने इस तरह के हमलों में कम से कम 30 लोगों की मौत हो चुकी है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   14 Aug 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story