- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Al Qaeda terrorists are trying to regroup in Pakistan
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान में फिर से संगठित होने की कोशिश में हैं अल कायदा आतंकी

कराची, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने आशंका जाहिर की है कि आतंकवादी संगठन अल कायदा की भारतीय उपमहाद्वीप इकाई (अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट-एक्यूआईएस) से अलग हुआ एक समूह आतंकवादी हमलों के लिए कराची में फिर से जड़ें जमाने की कोशिश कर रहा है।
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि सीटीडी ने इसके साथ ही यह दावा किया है कि पुलिसकर्मियों की हत्याओं और सांप्रदायिक आधार पर हत्याओं में शामिल दो अन्य संगठनों का उसने सफाया कर दिया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सीटीडी के अधिकारी राजा उमर खत्ताब ने कहा, हमें रिपोर्ट मिली हैं कि एक्यूआईएस के छह असंतुष्ट आतंकवादी अफगानिस्तान से कराची पहुंचे हैं। उनकी कोशिश अपने स्लीपर सेल को फिर से सक्रिय करने की है।
अधिकारी ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि यह एक्यूआईएस से अलग हुआ आतंकियों का एक समूह है जिनका संबंध कराची के ही विभिन्न समुदायों से है। यह सभी अफगानिस्तान चले गए थे। इनका अपने नेतृत्व से मतभेद हो गया, जिसकी मुख्य वजह यह थी कि इन्हें लगता है कि इनकी सेवाएं लंबे समय तक नेतृत्व द्वारा नहीं ली गईं। अब यह सभी कराची लौट आए हैं।
अधिकारी ने उम्मीद जताई कि इससे पहले कि यह सभी किसी आतंकी कार्रवाई को अंजाम दें, इन्हें निपटा दिया जाएगा।
खत्ताब ने इसके साथ ही बताया कि सांप्रदायिक हिंसा में लिप्त दो समूहों का खात्मा कर दिया गया है। इनमें से एक का नेतृत्व लश्करे झांगवी के आतंकवादी और दूसरे का नेतृत्व सिपाह-ए-मुहम्मद पाकिस्तान के आतंकवादी कर रहे थे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl