अमेरिका को मुस्लिम देशों के प्रति दया भाव नहीं
- बाहरी शक्ति केवल अपने हितों और आधिपत्य की तलाश करती है।
डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कहा कि अमेरिका को इस क्षेत्र के मुस्लिम देशों के प्रति दया भाव नहीं है। ये जानकारी राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट से सामने आई है।अपने इराक के समकक्ष बरहम सालिह के साथ फोन पर बातचीत में रविवार को रायसी ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि बाहरी शक्ति केवल अपने हितों और आधिपत्य की तलाश करती है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान अपनी एकता, स्वतंत्रता, सुरक्षा, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्थिति को बढ़ावा देने में इराक का समर्थन करता है। इराक में किसी भी तरह की असुरक्षा पूरे क्षेत्र के लिए नुकसानदायक होगी।
रायसी ने सलीह को बताया कि ईरान और इराक के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों का दायरा केवल दो पड़ोसियों से ज्यादा है।इस बीच, इराक के राष्ट्रपति ने क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा को उच्च प्राथमिकता देते हुए क्षेत्रीय चुनौतियों से पार पाने के लिए ईरान के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया।सलीह ने कहा कि क्षेत्रीय संकट को केवल क्षेत्र के देशों और बाहरी हस्तक्षेप के बिना हल किया जा सकता है।
(आईएएनएस)
Created On :   4 April 2022 10:00 AM IST