हागिया सोफिया संग्रहालय पर तुर्की के फैसले से निराश है अमेरिका

America is disappointed with Turkeys decision on Hagia Sophia Museum
हागिया सोफिया संग्रहालय पर तुर्की के फैसले से निराश है अमेरिका
हागिया सोफिया संग्रहालय पर तुर्की के फैसले से निराश है अमेरिका
हाईलाइट
  • हागिया सोफिया संग्रहालय पर तुर्की के फैसले से निराश है अमेरिका

वाशिंगटन, 11 जुलाई (आईएएनएस)। संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि इस्तांबुल के प्रतिष्ठित हागिया सोफिया संग्रहालय को मस्जिद में बदलने के तुर्की सरकार के फैसले से वह निराश है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है, तुर्की सरकार द्वारा हागिया सोफिया की स्थिति को बदलने के फैसले से हम निराश हैं।

उन्होंने कहा, हमें लगता है कि तुर्की सरकार सभी आगंतुकों की हागिया सोफिया में पहुंच बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और वह बिना किसी बाधा के इसे आगे भी जारी रखेगी।

बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने घोषणा की थी कि हगिया सोफिया को मुस्लिम प्रार्थनाओं के लिए खोला जाएगा। इसके बाद ही अमेरिका की ओर से यह टिप्पणी आई है।

गौरतलब है कि 1,500 साल पुराना हागिया सोफिया पहले एक कैथ्रेडल था और बाद में एक तुर्क शाही मस्जिद बना। इसके बाद 1935 में इसे एक संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया था।

Created On :   11 July 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story