अमेरिका : जॉन रैटक्लिफ होंगे इंटेल डायरेक्टर, ट्रंप करेंगे नामित

America: John Ratcliffe to be Intel director, Trump will be nominated
अमेरिका : जॉन रैटक्लिफ होंगे इंटेल डायरेक्टर, ट्रंप करेंगे नामित
अमेरिका : जॉन रैटक्लिफ होंगे इंटेल डायरेक्टर, ट्रंप करेंगे नामित
हाईलाइट
  • अमेरिका : जॉन रैटक्लिफ होंगे इंटेल डायरेक्टर
  • ट्रंप करेंगे नामित

वाशिंगटन, 29 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह दूसरी बार जॉन रैटक्लिफ को डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (डीएनआई) के रूप में नामित करेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा, मैंने पहले ही इस पूरी प्रक्रिया को पूरा कर लिया होता, लेकिन जॉन आईजी रिपोर्ट पूरी होने तक इंतजार करना चाहते थे। जॉन महान प्रतिभा के एक उत्कृष्ट व्यक्ति हैं।

डैन कोट ने जुलाई 2019 में पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद ट्रंप ने पहली बार इस पद पर रैटक्लिफ की नियुक्त की थी।

अमेरिका की रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने इंटेलिजेंस कम्युनिटी (खुफिया समुदाय) में रैटक्लिफ के अनुभव की कमी का हवाला देते हुए उनकी योग्यता पर संदेह प्रक्ट किया, जिसके बाद रैटक्लिफ ने खुद को इस विचार से अलग कर दिया।

इस महीने की शुरुआत में ट्रंप ने जर्मनी में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड ग्रेनेल को कार्यकारी डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस के रूप में नियुक्त किया था। सीनेट से लंबित स्वीकृति के चलते 11 मार्च तक ट्रंप को औपचारिक रूप से इस पद पर एक स्थायी भूमिका के लिए उम्मीदवार चुनना है।

Created On :   29 Feb 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story