कोरोना की वजह से आस्ट्रेलियाई संसद खुलने में देरी

- कोरोना की वजह से आस्ट्रेलियाई संसद खुलने में देरी
कैनबरा, 18 जुलाई (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रसार के कारण संसद के खुलने में कई हफ्तों की देरी हो गई है।
बीबीसी के मुताबिक, प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने संसद के अध्यक्ष को दो सप्ताह के सत्र को रद्द करने के लिए कहा, जो 4 अगस्त से शुरू होने वाला था।
अगली बैठक 24 अगस्त के लिए नियोजित है।
एक लिखित बयान में मॉरिसन ने कहा, सरकार सांसदों, उनके कर्मचारियों, संसद के भीतर कर्मचारियों और व्यापक समुदाय के लिए जोखिम की अनदेखी नहीं कर सकती है।
वर्तमान में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स में मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है।
न्यू साउथ वेल्स में शनिवार को 15 और मामले दर्ज किए जबकि विक्टोरिया में कोरोना संक्रमण के 217 नए मामले आए।
आस्ट्रेलिया में कोरोना के अब तक 11,235 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 116 मौतें हो चुकी हैं।
Created On :   18 July 2020 6:30 PM IST